फेसबुक सर्च में सनी लियोन पहले नंबर पर
मुंबई (एजेंसी) : बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोन फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी बन गयी हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया चार्ट के अनुसार फेसबुक पर सनी सबसे ज्यादा सर्च होने वाली सेलिब्रिटी हैं। वहीं ‘सुई धागा’ से इन दिनों चर्चा में रहीं अनुष्का शर्मा 90 अंकों के साथ ‘मोस्ट एंगेंजिंग फेसबुक सेलिब्रिटी’ की फेहरिश्त में दूसरे स्थान पर हैं। तो माधुरी दीक्षित 86 अंकों के साथ तीसरे, प्रियंका चोपड़ा 84 अंकों के साथ चौथे और जैकलिन फर्नांडिस 83 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं। इन आंकड़ों को अमेरिका की संबंधित बड़ी कंपनी ने प्रमाणित किया है। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी ने बताया, ‘सनी लियोन पिछले दिनों अपनी वेब सिरीज ‘करनजीत कौर’ की वजह से काफी लोकप्रिय रहीं। हाल ही में स्प्लिट्सविला सीजन 11 का बड़े ही दिलचस्प तरीके से आगाज हुआ। युवाओं में इस शो को काफी पसंद किया जा रहा हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे काफी देखा जा रहा हैं।
इसी के चलते सनी के बारे में फेसबुक पर काफी पोस्ट और रिपोट देखे गयें।’ ये आंकड़े 600 स्रोतों से प्राप्त किए गए।